रक्षामंत्री पर्रिकर बोले, उड़ी में हुई थी चूक | lapses might have led to Uri attack : Parrikar

2019-09-20 1

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उड़ी हमले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में सुरक्षा चूक को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि उड़ी में हुई गलतियों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि संभव है कि उरी में कुछ गलती हुई हो लेकिन
यह संवेदनशील मामला है और मेरा मानना है कि किसी भी मामले में चूक नहीं होनी चाहिए। इस गलती का पता लगाया जाएगा और एक देश के रूप में हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ये गलती बार-बार न दोहराई जाएं। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाऊंगा कि यह दोबारा गलत न हो। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर हमले के जवाब में प्रधानमंत्री के बयान के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।